BREAKING: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों के लिए मेडिकल इमरजेंसी का नया हेल्पलाइन नम्बर, एसडीएम स्तर के अफसर को कमान

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Gautam Buddh Nagar



कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने एक और बड़ा कदम उठाया है। कोविड-19 के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आपात चिकित्सा सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन ने डेडीकेटेड हेल्पलाइन नंबर किया जारी किया है। इस हेल्पलाइन नम्बर की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी स्तर के अफसर को सौंपी गई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 0120 2569901 पर 24 घंटे जन सामान्य फोन कर सकते हैं। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में लापरवाही बरतने के मामले सामने आए हैं। जिन पर जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बहुत ही गंभीरता से संज्ञान लिया है। डीएम ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्यवाही की है। जिला मजिस्ट्रेट ने डेडीकेटेड हेल्पलाइन नंबर 0120 2569901 शुरू किया है। यह डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्य करेगा। इसका मुख्यालय ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में बनाया गया है। जिसका नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह को बनाया गया है।

जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जनपद के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आपात चिकित्सा सेवाओं में आने वाली कठिनाई के बारे में कोई भी जन सामान्य इस हेल्पलाइन नंबर किसी भी समय फोन करके लाभ उठा सकते हैं।

अन्य खबरें