Tricity Today | Noida City Center
नोएडा-दिल्ली के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो बुधवार को चलेगी। ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग बुधवार को मेट्रो के जरिए दिल्ली जा सकेंगे। दो दिन से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो चल रही है। सुबह 7 से 11 और शाम को 4 से 8 बजे के बीच मेट्रो चलेगी। शुक्रवार यानि 12 सितंबर से रोजाना इस रूट पर मेट्रो चलने लगेगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच और नोएडा से दिल्ली के बीच मेट्रो चलने से बुधवार को अधिक सवारियों के आने की उम्मीद है।
कोरोना वायरस के कारण बंद पड़ी मेट्रो एक बार फिर से चलनी शुरू हो चुकी है। बुधवार को नोएडा-दिल्ली के बीच मेट्रो चलेगी। ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले लोग एक्वा लाइन के जरिए सेक्टर-51 तक आ सकते हैं। इसके बाद यहां से उतर करीब 150 मीटर दूरी पर स्थित ब्लू लाइन के सेक्टर-52 स्टेशन से मेट्रो ले कर दिल्ली में निर्धारित गंतव्य की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा गाजियाबाद के इंदिरापुरम, विजयनगर आदि क्षेत्र में रहने वाले लोग भी इलेक्ट्रोनिक सिटी स्टेशन से मेट्रो लेकर दिल्ली जा सकेंगे।
ब्लू लाइन पर ये गेट खुले रहेंगे
दिल्ली में इमरान हुसैन ने की बैठक : प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड होंगे जारी, बोले- सबको मिलेगा हक
दिल्ली-एनसीआरएनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआर