Rahul Singh | Faridabad-Gurugram Metro
Magenta Line Metro सेवा शुरू हो गई है। तकरीबन 5 महीने से बंद पडी मेट्रो सेवा सुचारू रूप से शुरू हो गई है। नोएडा सेक्टर-38 Botanical Garden Metro Station से मैजेंटा मेट्रो की सेवाएं ली जा सकती है। मेट्रो स्टेशन पर एंट्री के दौरान बॉडी टेंप्रेचर, हैंड सैनिटाइजेशन, लगेज सैनिटाइजेशन के बाद एंट्री दी जा रही हैं। मेट्रो स्टेशन के अंदर जगह-जगह मार्किंग की गई है। ताकि भीड की स्तिथि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। मैजेंटा लाइन पर मेट्रो शुरू होने से सफर होगा आसान होगा।
सेक्टर-38 बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन से मैजेंटा रूट की मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया है। मैजेंटा मेट्रो लाइन जनकपुरी वेस्ट तक जाती है। ऐसे में नोएडा से गुरुग्राम और फरीदाबाद जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। मैजेंटा मेट्रो की मदद से कालकाजी मंदिर स्टेशन से वायलेट लाइन पकडकर बदरपुर- फरीदाबाद आसानी से जाया जा सकता है। वहीं इसी रूट पर हौज खास मेट्रो स्टेशन है। जो इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन है, ऐसे में येलो लाइन मेट्रो पर सफर किया जा सकता है।
अच्छी खबर : DMRC के दिल्ली सारथी 2.0 ऐप से मिलेंगे सुरजकुंड मेला के टिकट, MoU पर हस्ताक्षर
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड : 13 और 14 दिसंबर के लिए कर लें तैयारी, येलो अलर्ट हो गया जारी
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली में रफ्तार का कहर : ट्रक चालक ने खड़ी बस में पीछे से मारी टक्कर, सास-बहु समेत तीन की मौत
दिल्ली-एनसीआर