मिशन इन्द्रधनुष-2 में 7974 बच्चों और 1962 गर्भवती का टीकाकरण हुआ

नोएडा | 5 साल पहले | Agency

Tricity Today |



मिशन इन्द्र धनुष-2 का तीसरा चरण गुरूवार को पूरा हो गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया। 7974 बच्चों और 1962 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। प्रतिशत के हिसाब से बच्चों का 113 प्रतिशत और माताओं का 117 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। यह चरण तीन फरवरी को शुरू हुआ था।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा नेपाल सिंह ने बताया गौतमबुद्ध नगर में 7047 बच्चों और 1663 गर्भवतियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष 7974 बच्चों और 1962 गर्भवतियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने प्रति ब्ल$ॉक के हिसाब से आंकड़े देते हुए बताया कि बिसरख ब्लाक में 2717 बच्चों और 581 गर्भवतियों को टीका लगाने का लक्ष्य था। इस ब्ल$ॉक में 2765 बच्चों और 719 गर्भवतियों का टीकाकरण किया गया। दादरी ब्लॉक में 1137 के सापेक्ष 1185 बच्चों और 183 के सापेक्ष 188 गर्भवतियों को टीके लगाए गए। दनकौर में 1538 के सापेक्ष 2199 बच्चों और 510 के सापेक्ष 641 गर्भवतियों का टीकाकरण हुआ। 

नगरीय क्षेत्र नोएडा में 1655 बच्चों और 329 गर्भवतियों के टीकाकरण का लक्ष्य था इसके सापेक्ष 1825 बच्चों और 414 गर्भवतियों को टीके लगाए गए। उन्होंने बताया पहले चरण दिसंबर में भी निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण किया गया है। चार ब्लाक बिसरख, दादरी, दनकौर व जेवर में चलाए गये अभियान में बच्चों का 104 प्रतिशत और गर्भवती महिलाओं का 113 प्रतिशत टीकाकरण किया गया था। बच्चों के टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य 6579 के सापेक्ष 6810 बच्चों और 1467 लक्ष्य के सापेक्ष 1657 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। जनवरी में चले दूसरे चरण में 4922 बच्चों और 1112 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य था। 

इस चरण में 8098 बच्चों और 1846 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया इन्द्रधनुष अभियान-2 में दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया है। पहला लेफ्ट आउट जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है। दूसरा ड्राप आउट ऐसे बच्चे जिन्होंने एक दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाये। बच्चों को डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर मीजल्स.रूबेला, रोटा वायरस और टीडी टिटनेस-डिप्थीरिया, के टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जा रहा है।

अन्य खबरें