नोएडा के निवासियों को विधायक पंकज सिंह ने प्राधिकरण से दिलाई बड़ी राहत

नोएडा | 5 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोएडा विधायक पंकज सिंह



नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने नोएडा के निवासियों को विकास प्राधिकरण से बड़ी राहत दिलाई है। सोमवार को प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अभी तक नोएडा के गांवों में बनाए गए सामुदायिक केंद्रों और बारात घरों में शादी-ब्याह के लिए बुकिंग दरें महंगी थीं। जिन्हें कम करने के लिए 2019 से लोग मांग कर रहे थे। इस मसले पर विधायक पंकज सिंह ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी से वार्ता की थी।

अब इन बुकिंग दरों में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले 24 घंटों के लिए सामुदायिक केंद्र का बुकिंग शुल्क 7,500 रुपये था। 12 घंटों के लिए 5,000 रुपये और केवल आठ घंटों के लिए 2,500 रुपये देने पड़ रहे थे। अब यह दरें घटाकर क्रमश: 3,100, 2,500 और 2,100 रुपये कर दी गई है। गांवों में बने सामुदायिक केंद्रों में अगर मूल निवासी के अलावा कोई अन्य व्यक्ति बुकिंग करता था तो उसे तीनों स्लैब पर 1,000 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते थे। अब इस श्रेणी के उपयोगकर्ताओं को भी केवल 800 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे।

इतना ही नहीं, अभी तक अंत्योद्य श्रेणी के लोगों को भी सबके बराबर शुल्क देला पड़ता था लेकिन अब अंत्योद्य श्रेणी वालों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अभी तक हो रही बुकिंग में जीएसटी का कोई उल्लेख नहीं होता था। अब बुकिंग रसीद में जीएसटी सम्मिलित होगा और जीएसटी इसी शुल्क में रहेगा, निवासियों को कुछ अलग से नहीं चुकाना पड़ेगा।


इस बारे में विधायक पंकज सिंह ने कहा, इस मुद्दे को लेकर शहर के लोग लंबे अरसे से मांग कर रहे थे। मैंने विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी से राहत देने के लिए वार्ता की थी। अब सोमवार को सीईओ ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। इससे शहर के लोगों को बड़ा लाभ होगा।

अन्य खबरें