नरेंद्र भूषण ने कोरोना वॉरियर्स से अपील की- प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आएं, इस नम्बर पर कॉल करें

Tricity Today | Narendra Bhushan IAS



गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे अभियान के प्रभारी और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने एक अपील की है। उन्होंने यह अपील कोरोना वायरस से लड़कर स्वस्थ हो चुके लोगों से की है।

नरेंद्र भूषण का कहना है कि जिले में संक्रमित लोगों का इलाज करने के लिए प्लाज्मा की जरूरत है। जो लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, वह आगे आएं और प्लाज्मा दान करें। इससे जिले के बीमार लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी। इसके लिए नरेंद्र भूषण ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है।

नरेंद्र भूषण ने सोशल मीडिया के जरिए जिले के लोगों से अपील की है। उन्होंने लिखा, "मेरा एक निवेदन है हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए, जो कोरोना पॉजिटिव हो गए। अब इलाज करवाए 15 दिनों से अधिक समय हो गया है। हमें उन कोरोना योद्धाओं से प्लाज्मा की आवश्यकता है। उन्हें आगे आना चाहिए। ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में प्लाज्मा दान करें। इसके लिए मोबाइल नम्बर 7303488239 पर कॉल करें। आपका एक प्लाज्मा दो लोगों की जान बचा सकता है। कृपया हमारी मदद करें, ताकि हम आपकी और दूसरों की मदद कर सकें।"

आपको बता दें कि जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 11217 हो गए हैं। वहीं, इस महामारी से जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि शनिवार को 174 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि 202 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। उनके अनुसार 1840 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक कुल 9,329 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण के कुल 11217 मामले हैं वहीं 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य खबरें