गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शनिवार की देर रात जिले में कंटेनमेंट जोन की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में 29 मई तक जिले में मिले कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के आवासीय क्षेत्रों को शामिल किया गया है। श्रेणी एक के कंटेनमेंट जोन में 52 आवासीय क्षेत्रों को शामिल किया गया है। जबकि श्रेणी 2 के कंटेनमेंट जोन में 31 आवासीय क्षेत्र शामिल हैं।
शनिवार की देर रात जारी की गई सूची में 83 कंटेंटमेंट जोन को शामिल किया गया है। गौतमबुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि श्रेणी एक के कंटेनमेंट जोन में 52 आवासीय क्षेत्र शामिल हैं। इनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर, हाउसिंग सोसायटी और गांव शामिल हैं। यह ऐसे आवासीय क्षेत्र हैं, जहां केवल एक-एक व्यक्ति को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है। श्रेणी दो में उन आवासीय क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जहां एक से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। श्रेणी-2 के कंटेनमेंट जोन की संख्या 31 है।
श्रेणी एक के कंटेनमेंट जॉन की सूची
नवादा गांव, यमुना एक्सप्रेस-वे
सीआईएसएफ कैम्प, ग्रेटर नोएडा
यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी प्लॉट्स, सेक्टर-24
सुथियाना गांव, ग्रेटर नोएडा
कालीचरण मंदिर, कासना, ग्रेटर नोएडा
गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू, गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट