नोएडा 7X वेलफेयर सोसायटी ने बड़ी पहल की, 250 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की आंखें टेस्ट करवाईं

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोएडा 7X वेलफेयर सोसायटी ने बड़ी पहल की



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक HC अवस्थी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में यातायात माह चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। रविवार को नोएडा ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ 7X वेलफेयर एसोसिएशन और ग्लोबल फाउंडेशन मेक 250 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का नेत्र परीक्षण किया गया है। इसके अलावा इन पुलिसकर्मियों को N95 मास्क बांटे गए हैं। यह कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 14A में किया गया है।

7x के गिरिराज ने बताया कि शहर में इस समय कोरोना संक्रमण चरम सीमा पर पहुंच गया है। ऐसे में गौतम बुद्ध नगर पुलिस को दोनों संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। ट्रैफिक पुलिस सड़क पर खड़े होकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए मास्क लगाने और ट्रैफिक के नियमों का पालन करवा रही है। जिससे हर परिवार कोरोना और सड़क दुर्घटना से बच सके। इसलिए नोएडा 7x टीम और ग्लोबल फाउंडेशन ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए यह आयोजन किया है।

इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, अजय रावत, राम कुमार, राकेश कुमार और नोएडा ट्रैफिक पुलिस के काफी सिपाही मौजूद रहे। नोएडा सेवन एक्स वेलफेयर टीम की तरफ से बृजेश शर्मा, राकेश झा, श्रेया शर्मा, OP सागर, लीलेश शर्मा, निशा राय, विशाल जोशी मौजूद रहे।

अन्य खबरें