Noida: बैंक में बेहोश होकर गिरे व्यक्ति को कोरोना वायरस से पीड़ित समझकर पूरा मार्केट बन्द हुआ

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



कोरोना वायरस की दहशत आम आदमी में बढ़ती जा रही है। मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 18 के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में बड़ी अजीब घटना हुई है। बैंक में किसी काम से आया व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। बैंक में मौजूद लोगों ने उसे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज समझ लिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। बैंक बंद कर दिया गया। आस-पास के ऑफिस भी बन्द कर दिए गए हैं।

कोरोना वायरस के प्रति अब लोग जरूरत से ज्यादा सचेत भी हो रहे हैं। ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं। मंगलवार को दोपहर में नोएडा के सेक्टर 18 स्थित आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच में कोरोना वायरस की दहशत के चलते लोगों ने एक व्यक्ति के साथ बड़ा अमानवीय व्यवहार किया। व्यक्ति बैंक में किसी काम से आया था और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं और प्रबंधन ने उसे कोरोना वायरस से संक्रमित समझ लिया। किसी तरह उसे परिजनों को बुलाकर उनके साथ भेज दिया और बैंक बंद कर दिया गया। घटना पूरे बाजार में अफवाह की तरह फैल गई और आसपास के दफ्तरों को भी कर्मचारी बंद करके भाग निकले।

कोरोना वायरस की दहशत का असर शहर में साफ तौर से दिखाई दे रहा है। रोजमर्रा नोएडा की जिन सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगता है और किलोमीटर किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइनें रहती हैं, अब वहां सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है। शहर के व्यापारियों का कहना है कि बाजारों में फुटबॉल सामान्य के मुकाबले 30 फ़ीसदी रह गया है, जिसका असर कारोबार और अर्थव्यवस्था पर भी पढ़ रहा है।

(हम संक्रमित लोगों के नाम और पते उनकी निजता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकाशित नहीं कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि पैनिक नहीं हों और धैर्य के साथ रहें। अपना और अपने परिवार का बचाव ही आपका सबसे बड़ा योगदान है। tricitytoday.com)

अन्य खबरें