नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा की कविता वायरल, ये देख तेरे आगे सारा हिन्दुस्तान खड़ा है...

नोएडा | 5 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | ACP Rajneesh Verma



वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जहां एक और सरकार प्रशासन और आम जनता मिलकर संघर्ष कर रही है, वहीं दूसरी ओर इस संघर्ष को कुछ कविताएं, लेख और विचार बल दे रहे हैं। ऐसी ही एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा ने लिखी है। कविता इस तरह है-

तूने सोचा भूख से मर जाएगा भारत,
देख खेत में वहां एक किसान खड़ा है।
चौराहे पर जाने की जिद मत करना,
वर्दी पहन वहां देश का जवान खड़ा है।।

हमको क्या बीमार करेगा तू कोरोना,
अस्पताल में भारत का भगवान खड़ा है।
यहां आकर सिकंदर ने भी घुटने टेक दिए थे,
ये देख तेरे आगे सारा हिन्दुस्तान खड़ा है।।

नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा की इस कविता को लोग ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर इस कविता को पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने इस कविता के माध्यम से कोरोना वायरस पर तंज कसा है। एसीपी ने कविता को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कमेंट किया, "अति सुंदर अभिव्यक्ति।

पुलिस के अंदर संवेदना अधिक है। इन आखों ने जो मंजर देखे हैं, वो अन्य किसी को कभी भी न देखने पड़ें। कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए चिकित्सक जहां अस्पतालों में रात-दिन काम कर रहे हैं, वहीं पुलिसकर्मी भी दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हैं। इसी तरह अन्नदाता किसान भी कोरोना की लड़ाई में एकजुट है। एसीपी ने कविता में किसान, चिकित्सक और पुलिसकर्मियों को योद्धा दर्शाया है। 

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ने के लिए सभी के अंदर आत्मविश्वास की जरूरत है। इसी को लेकर कविता लिखने का मन हुआ।

अन्य खबरें