Tricity Today | Pankhuri Pathak
कांग्रेस की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक के ट्वीटर हैंडल पर अमेठी के दो युवकों ने अश्लील और अभद्र टिप्पणियां की हैं। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। पंखुड़ी पाठक ने ट्वीटर पर की नोएडा के पुलिस कमिश्नर और नोएडा पुलिस से शिकायत की। जब पंखुड़ी को जवाब नहीं मिला तो पंखुड़ी ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद नोएडा पुलिस ने पंखुड़ी से सम्पर्क किया।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह नोएडा की निवासी कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने नोएडा पुलिस और सीपी नोएडा को टैग करते हुए एक ट्वीट मिया। उन्होंने बताया कि अमेठी के दो युवक सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। उन्हें यूपी पुलिस से कोई डर नहीं है। इस ट्वीट में पंखुड़ी ने पोस्ट्स के स्क्रीन शॉट्स भी अटैच किए हैं। जिनमें आरोपी युवकों की जानकारी और अभद्र टिप्पणी हैं।
धन्यवाद।
SHO थाना फेस ३ नोएडा ने हमसे संपर्क कर लिया है। https://t.co/1mT6PLHRaO
इस ट्वीट के कई घण्टे बाद भी नोएडा पुलिस ने जवाब नहीं दिया। इस पर पंखुड़ी ने एक और ट्वीट किया और नाराजगी जाहिर करते हुए जवाब तक नहीं देने की वजह पूछी। नोएडा पुलिस ने ट्वीट करके पर ही जांच करने का आश्वासन दिया। वहीं, इस मामले में अमेठी पुलिस भी जांच कर रही है। दोपहर बाद इस मामले में थाना फेज थ्री के एसएचओ ने पंखुड़ी पाठक से संपर्क किया। थाना फेज थ्री एसएचओ मामले की जांच कर रहे हैं।
शाम के समय पंखुड़ी ने फिर ट्वीट किया और संतुष्टि जाहिर करते हुए लिखा कि एसएचओ ने बात की है। वह जांच कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।