नोएडा प्राधिकरण रोजाना 35 हजार खाने के पैकेट बांट रहा है, बड़ी योजना तैयार

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | Noida Authority is distributing 35 thousand food packets daily



प्रवासी मजदूरों को भोजन और रहने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण ने पांच सामुदायिक किचन बनाए हैं। इन किचन से प्रतिदिन एक समय में 22,306 पैकेट भोजन बनाकर शेल्टर होम्स, प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। 

नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि हमारी टीमों की ओर से लगातार सर्वे किया जा रहा है। भोजन पैकेट की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। सर्वे के आधार पर जितनी भी संख्या बढ़ेगी, सभी को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक किचन में भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। इनको हमारे शेल्टर होम्स में भेजा जा रहा है। कई ऐसे स्थान भी हैं, जहां किचन से काफी दूरी है। वहां तक भोजन के पैकेट पहुंचाने सिटी बस सर्विस का प्रयोग किया जाएगा।

सीईओ ने कहा, प्रत्येक सर्किल को बस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा ई-रिक्शा व अन्य माध्ययम से भी भोजन पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। शहर में 10 स्थानों पर शेल्टर होम्स बनाए गए है। प्रत्येक की क्षमता 50 लोगों की है। इसमे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया है। 

ऋतु महेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक शेल्टर होम्स में 15 से 20 लोग हैं। इसमें संख्या बढ़ रही है। ऐसे में किसी तरह की कोई कमी न हो इसका ध्यान दिया जा रहा है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि शहर में कई ऐसे स्थान हैं जहां रजिस्टर्ड मजदूर नहीं हैं। उन्हें भी भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को ऐसे स्थानों पर एक हजार भोजन के पैकेट बांटे गए। अब इनकी संख्या बढ़ाकर 6-7 हजार की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण उन क्षेत्रों को गोद लेकर वहां प्रवासी मजदूरों के भोजन उपलब्ध कराएगा।

अन्य खबरें