नोएडा प्राधिकरण करने जा रहा है बड़ा काम, इससे सेक्टर-76 और सेक्टर-62 के बीच सीधे आ-जा सकेंगे

नोएडा | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | सेक्टर-71 चौराहे पर अंडरपास



नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-71 चौराहे पर अंडरपास के निर्माण के बीच यहां से गुजरने वालों को 26 मई से थोड़ी राहत देने की तैयारी में है। 26 मई से सेक्टर-76 से सेक्टर-62 के बीच का रास्ता आने-जाने के लिए खोल दिया जाएगा। इन दिनों दोनों साइड के रोड को जोड़ने का काम लगभग पूरा होने वाला है।

शर्तों के अनुसार निर्माण की अनुमति मिलने के बाद से सेक्टर-71 अंडरपास पर तेजी से काम चल रहा है। यहां एक तरफ के ट्रैफिक के लिए काम लगभग पूरा हो चुका था। बचा काम पूरा नहीं हो पा रहा था। बचा हुआ काम पूरा किया जा रहा है। प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर मुकेश वैश्य ने बताया कि 26 मई से  सेक्टर-76 से सेक्टर-62 के बीच आने-जाने वाले रास्ते को शुरू कर देंगे। इसके नीचे अंडरपास का काम चलता रहेगा। लेफ्ट टर्न फ्री होने में अभी 6 महीने का समय लगेगा। अंडरपास का काम पूरा मार्च 2021 तक पूरा जाएगा।

ये भी जानिए

  • जुलाई 2019 से इस अंडरपास का काम शुरू हुआ था। 
  • नवंबर 2019 में सेक्टर-76 से सेक्टर-62 के बीच यातायात शुरू करने की योजना थी।
  • दिसंबर 2020 तक इस अंडरपास को पूरा करने का लक्ष्य है। 
  • यह रास्ता खुलने से फोर्टिस हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल, प्रतीक विस्टिरिया लॉजिक्स सिटी सेक्टर-76 की अधिक लाभ मिलेगा।

अन्य खबरें