नोएडा प्राधिकरण दवा, सब्जी और दैनिक जरुरत की चीजें एक ही हेल्पलाइन नम्बर से मुहैया करवाएगा

नोएडा | 4 साल पहले | Chief Editor

Tricity Today | Noida Authority Helpline Number



नोएडा प्राधिकरण ने लॉक डाउन के दौरान शहर के लोगों की मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके फल, सब्जियां, दूध, दवाई और दैनिक उपयोग की दूसरी वस्तुएं मंगवाई जा सकती हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद कॉलर को ऑटोमेटेड सिस्टम से विकल्प सुनाई देंगे। विकल्प के अनुसार अपने मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से बटन दबाने होंगे। 

इसके बाद कॉल सेंटर में बैठे कर्मचारी के पास कॉल ट्रांसफर हो जाएगी और आप अपने मनमाफिक चीजों की बुकिंग करवा सकते हैं। यह चीजें आपके घर होम डिलीवरी के माध्यम से भेज दी जाएंगी। भुगतान करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे। भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है और डिलीवरी के वक्त भी किया जा सकता है। इस हेल्पलाइन का नम्बर 8860032939 है।

अन्य खबरें