यूपीएस में शार्ट सर्किट से लगी ईएसआई अस्पताल में आग

नोएडा | 4 साल पहले | Agency

Tricity Today | ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने से भगदड़ मची



नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में गुरुवार सुबह आग लगने से भगदड़ मच गई। यह आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी। लेकिन धुआं 8वीं और 9वीं मंजिल तक भर गया।

अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही वहां भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों में भगदड़ मच गई और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल से बाहर निकाल कर खाली पड़े मैदान में जमीन पर ही लिटा दिया गया।

बताया जा रहा है कि जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस दौरान वहां दो सौ से अधिक मरीज भर्ती थे। अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियों ने मौकें पर पहुंच कर आग को बुझाया। हादसे के वक्त 230 मरीज अस्पताल में भर्ती थे। आईसीयू में 20 मरीज भर्ती थे। गंभीर हालत वाले मरीजों को कैलाश और मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह आग बेसमेंट में बने बैट्री रूम में लगी थी। आरोप है कि आग लगने के बाद अस्पताल के फायर सिस्टम ने भी काम नहीं किया। अस्पताल प्रशासन और अग्निशमन विभाग के अधिकारी  आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। माना जा रहा है कि आग बेसमेंट में रखे यूपीएस में लगी थी।

अन्य खबरें