नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता बेहद खराब

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



अगर आप राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) में रहते हैं तो अपना ख्याल रखें। एक और कोरोनावायरस का संक्रमण और दूसरी ओर वायु प्रदूषण ने लोगों की हालत खराब कर रखी है। एनसीआर के फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रविवार को वायु गुणवत्ता 'खराब' दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मुताबिक, दिल्ली से सटे पांच शहरों में वायु प्रदूषण कभी स्तर पर पहुंच गया है। 

सीपीसीबी की समीर ऐप के अनुसार, सोमवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 372 दर्ज किया गया है। जबकि दिल्ली का एक्यूआई 307, नोएडा का 338, ग्रेटर नोएडा का 344, हापुड़ का 145, फरीदाबाद का 294, गुरुग्राम का 281, आगरा का 237, बल्लभगढ़ का 186, भिवानी का 297 और मेरठ का एक्यूआई 346 दर्ज किया गया है। भारतीय मानकों के तहत शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक, 101 से 200 के बीच 'मध्यम, 201 से 300 के बीच 'खराब, 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब और 401 से 500 के बीच 'गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

अन्य खबरें