दिल्ली में दो आतंकवादी पकड़ने के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर चैकिंग बढ़ी

नोएडा | 4 साल पहले | Testing

Tricity Today | दिल्ली में दो आतंकवादी पकड़ने के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर चैकिंग बढ़ी



दिल्ली पुलिस द्वारा दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के बाद नोएडा पुलिस की ओर से दिल्ली से सटे सभी बार्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। कालिंदी कुंज, डीएनडी फ्लाइवे और चिल्ला बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग की गई है। बड़े वाहनों को चेकिंग के बाद सीमा में प्रवेश दिया गया। 

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सोमवार रात को दिल्ली के सराय कालेखां से गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस ने इनके पास से 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आतंकियों की गिरफ्तारी की सूचना के तुरंत बाद ही नोएडा में मंगलवार सुबह से दिल्ली बार्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा है। 

पुलिस की ओर से खासतौर पर चार पहिया वाहनों को रोककर चेकिंग की गई। पुलिस चेकिंग के चलते कालिंदी कुंज, चिल्ला रेगुलेटर बार्डर पर जाम की भी समस्या बनी। खासकर कालिदी कुंज व डीएनडी फ्लाइवे पर दिल्ली की सीमा में एक किलोमीटर तक गाडियों की लंबी कतारें लगी रहीं।। जिसकी वजह से बॉर्डर से गुजरने में वाहन चालकों को अतिरिक्त समय लगा। पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि दिल्ली से आने वाले वाहनों की डिग्गी खोलकर जांच की गई।

अन्य खबरें