NOIDA: मोबाइल लूट की शिकायत करने पर पुलिस ने धमकाकर भगाया, ट्वीट करने पर मिली सहायता

नोएडा | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा के फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 63 में बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर मोबाइल लूट लिया है। पीडित ने मामले की शिकायत की तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर युवक को भला-बुरा कहके चलता कर दिया। पीडित ने एक साथी के ट्वीट से नोएडा पुलिस से शिकायत की। टवीट के बाद पुलिस हरकत में आई और पीडित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक डीके सिंह नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक मीडिया हाउस में काम करते हैं। शुक्रवार रात करीब 9 बजे डीके आफिस से पैदल ही सेक्टर-66 स्थित घर के लिए जा रहे थे। रास्ते में किसी का फोन आया तो बात करने लगे। जब वह बी ब्लॉक के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके  मोबाइल पर झपटटा मारा और लूटकर फरार हो गए। पीडित ने शोर मचाते हुए पीछा भी किया लेकिन बदमाश फरार हो गए।

पीडित रात में ही सेक्टर-71 स्थित फेज-3 कोतवाली पहुंचा और घटना की शिकायत की। पीडित का आरोप है कि पुलिस ने पीडित की शिकायत को दर्ज करना तो दूर पीडित को झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए चलता कर दिया। पीडित रात में जब अपने रूम पर पहुंचा तो दोस्त के मोबाइल से नोएडा पुलिस को ट्वीट करके घटना की जानकारी दी। 

पुलिस अफसरों ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल रिपोर्ट करते हुए कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उसके बाद फेज-3 पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की।  
 

अन्य खबरें