Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
मेट्रो स्टेशन पर रेहड़ी पटरी लगवाने के लिए पैसे मांगने के आरोप में बॉटेनिकल गार्डन के चौकी प्रभारी विनय बहाुदर को निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त की जांच के बाद पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी को निलंबित करने का आदेश दिया। नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर चौकी प्रभारी के निलंबन की सूचना दी है।
बुधवार रात को कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के बॉटेनिकल गार्डन पुलिस चौकी प्रभारी विनय बहादुर का एक ऑडियो वायरल हो गया। इस ऑडियो में चौकी प्रभारी विनय बहादुर बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास रेहड़ी पटरी लगवाने के लिए पैसे मांग रहे हैं। इसमें दुकानदार व चौकी प्रभारी के बीच बातचीत हो रही है। इसमें रेहड़ी लगवाने के लिए 3 हजार रुपये की मांग की जा रही है। जब ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो इस मामले की जांच अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल को दी गई।
अपर पुलिस उपायुक्त की जांच रिपोर्ट के बाद चौकी प्रभारी विनय बहाुदर को निलंबित कर दिया गया। नोएडा जोन के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि ऑडियो की जांच और ऑडियो में शामिल सभी लोगों से पूछ ताछ की गई थी। इसमें चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध मिली। इस आधार पर चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है।