नोएडा की 7X सोसायटीज ने शुरू की शानदार पहल, सैकड़ों लोगों की जान बचाने की कोशिश

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | नोएडा की 7X सोसायटीज ने शुरू की शानदार पहल



जहां प्रदेश में एक ओर करोना महामारी आपने चरम पर है, वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या नोएडा में काफी तेजी से बढ़ रही है। नोएडा में 2020 में अभी तक 221 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। जिसका मूल कारण हेलमेट ना पहनना, ज्यादा तेज गाड़ी चलाना, उल्टी दिशा में चलना और यातायात नियमों को पालन न करना है। 

नोएडा की 7X वेलफेयर टीम के गिरिराज ने बताया कि कुछ समय पहले सरकार ने पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन वालों को पेट्रोल ना देने के लिए निर्देश जारी किए थे। नोएडा की 7X वेलफेयर टीम ने "नो हेलमेट नो इंट्री" या कहे "नो हेलमेट नो राइड" का अभियान चला रखा है। 

उन्होंने बताया कि इस अभियान के 7X वेलफेयर टीम नोएडा की विभिन्न सोसाइटी और मार्केट में जाकर वहां के AOA और RWA के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास करेंगे। 7X वेलफेयर टीम के सदस्य ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के मदद, ट्विटर और फेसबुक पेज के जरिये लोगों को इससे अवगत किया जा रहा है। जिससे सरकार केवल पेट्रोल पंप ही नही बल्कि आफिस, पार्किंग, मेट्रो स्टेशन, हॉस्पिटल, बाज़ार आदि हर जगहों लोगों को हेलमेट लगाकर चलने के बारे में बताया जा सके। और सभी लोग इसका पालन करें।

अगर प्रशासन की ओर से कुछ निर्देश जारी किए जाएं तो इस मुहिम के माध्यम से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सकता है। सम्भवतः सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों पर कूछ क़ाबू किया जा सकता है। अभी 7X टीम ने विभिन बाजारों के साथ-साथ बहुत-सी सोसाइटी में इस मुहिम को चलाया है। जिसके तहत वहां के लोगों के साथ सुरक्षाकर्मियों और सुपरवाइजर को इसके बारे में बता कर जानकारी दी जाती है।

अन्य खबरें