नोएडा सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन ने प्राधिकरण के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- इस फैसले से हमारा कारोबार बंद हो जाएगा

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नोएडा सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन ने प्राधिकरण के खिलाफ खोला मोर्चा



Noida Sector-18 मार्केट एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक मीटिंग गूगल मीट पर आयोजित की। इस मीटिंग में सेक्टर-18 में आने वाले दिनों में उत्पन्न होने वाले पार्किंग की समस्या, स्ट्रीट लाइट और सिविल वर्क पर चर्चा हुई। इस चर्चा में भाग लेते हुए सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित किया।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में नोएडा प्राधिकरण सड़क के साथ लगने वाली पार्किंग अर्थात सरफेस पार्किंग को खत्म करने की योजना पर काम कर रहा है। यहां आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन मल्टी लेवल पार्किंग में खड़े करने होंगे। वहां से लोग ई-रिक्शा आदि के माध्यम से सेक्टर-18 मार्केट में आएंगे। इसके लिए उन्हें लगभग 1 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। जिसके कारण बाजार में व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा । कोई भी ग्राहक इस तरह की परेशानी उठाकर बाजार में आने को तैयार नहीं होगा। लोग समस्या का अनुभव करेंगे। वह शहर के अन्य बाजारों का अथवा ऑनलाइन ई-कमर्स पोर्टल का रुख करेंगे। 

सुशील जैन ने कहा, जिससे कि बाजार व्यवस्था को व्यापार में बहुत बड़ा धक्का लगेगा। व्यापार करना एक तरीके से बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। ऐसा भी सुनने में आया है की बाजार के कुछ रास्तों को बंद करके सरफेस पार्किंग के खत्म करने की योजना को लागू किया जाएगा। इस समस्या पर बोलते हुये सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के सलाहकार सुधीर सिंघल ने बताया कि हमें प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस इस संबंध में वार्ता करनी होगी। अपनी बात रखते हो इस समस्या को उन्हें बता कर इसका कोई समन्वय हल निकालना होगा। इस समस्या पर बोलते हुए सेक्टर-18 मार्केट ऐसोसिएशन की उपाध्यक्ष अनीता सिंह जी ने कहा, "हम बहुत समय से लगातार प्राधिकरण को पत्र लिख रहे हैं और अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं। इससे पहले भी सावित्री मार्केट में नो पार्किंग बोर्ड लगाए गए। बाउंसर लगाकर ग्राहकों को पार्किंग करने से मना किया गया। उस समय बाजार में व्यापारियों ने एकत्र होकर इस मनमानी का विरोध किया। अनैतिक तरीकों से इस तरह के व्यवहार का विरोध करते हुए बाउंसर्स तो वहां से हटवाया था। आज फिर मीडिया में यह खबरें आई हैं कि बाजार में सरफेस पार्किंग को प्राधिकरण खत्म करने जा रहा है।"

इस संबंध में बात करते हुए सेक्टर-18 मार्केट ऐसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल चंद्र प्रकाश ने कहा कि किसी भी व्यवस्था को बनाने के लिए प्राधिकरण को एक लॉन्ग टर्म प्लान बनाना होता है। ऐसा नहीं होता है कि नए अधिकारी आए, नए निर्णय लें और बार-बार मार्केट में अफरा-तफरी मचे। नवदीप थरेजा ने कहा कि अगर यह पार्किंग खत्म की जाती है तो हमारे व्यवसाय पूर्ण रूप से खत्म हो जाएंगे। अंकुर अरोड़ा ने कहा कि हमारे यहां ग्राहक आता है। वह लगभग 2-3 घंटे हमारे यहां अंदर रहता है। जिम में काफी समय रहकर अपना व्यायाम करता है। अगर इस तरह से पार्किंग की समस्या खड़ी होगी तो हमारे यहां आकर 60 से 100 रुपये रोज खर्च करने की वजह से ग्राहक आना बंद हो जाएगा। नीरज गुप्ता ने कहा कि प्राधिकरण को पार्किंग ठेकेदार की बजाए व्यापारियों के व्यापार की भलाई के लिये सोचना चाहिए। जीएसटी और अन्य तरह के टैक्स देकर सरकार का रिवेन्यू बढ़ाते हैं। ओडी शर्मा ने कहा कि बाजार में पार्किंग की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। 

अन्य सभी वक्ताओं कुलदीप गुप्ता, ओपी बंसल, गौतम नारायण, रितेश गुप्ता, राजेश शर्मा, दीपक पुरवार, कपिल चौहान आदि ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर सड़क के साथ हो रही पार्किंग को बनाए रखना चाहिए। प्राधिकरण से वार्ता करते हुए अपना पक्ष रखकर इस व्यवस्था को बनाना चाहिए। यदि प्राधिकरण नहीं मानता है तो इसका पुरजोर विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अन्य विरोध के साधनों से इस पार्किंग को बचाकर सेक्टर-18 के व्यापार को बचाने की पुरजोर कोशिश करनी चाहिए। 

सभा के अंत में सुशील कुमार जैन ने कहा कि हमने सभी का विचार ले लिया है। हम एक पत्र प्राधिकरण को लिखेंगे और उनसे मांग करेंगे कि हमारे साथ वरिष्ठ अधिकारियों को वार्ता करनी चाहिये। उस वार्ता में हमारे रखे गए विचारों को मानते हुये उन पर उचित निर्णय लिया जाए। साथ ही सेक्टर-18 मार्केट को एक निश्चित दिशा दी जाए। बार-बार इस तरह के फैसले आने से बाजार के व्यापार को बहुत हानि होती है। बाजार में बहुमंजिला पार्किंग की दर बॉटनिकल गार्डन की पार्किंग की दर की बराबर रखी जाएं। जिसमें 15 रुपये केवल 6 घंटे की पार्किंग दर हैं। अगले 6 घंटे के लिए 15 रुपये अतिरिक्त देने पड़ते हैं। वैसे ही रेट यहां भी सेक्टर-18 में पार्किंग के लिए होने चाहिए। साथ ही एक कोई कमेटी का गठन किया जाए। जिसमें शासन, प्रशासन, पुलिस, प्राधिकरण और सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के सदस्य शामिल किए जाएं। रोजमर्रा की समस्याओं पर मिलजुल कर फैसला ले सकें। अच्छी व्यवस्था बना सकें। 

सुशील जैन ने कहा, बहुमंजिला पार्किंग से सेक्टर-18 बाजार में जगह-जगह जाने के लिए उचित वातावरण सहित वॉकवे बनना चाहिए। जिससे कि किसी भी तरह के मौसम लोग आराम से मार्केट में भ्रमण कर सकें। अपनी खरीदारी आनंद के साथ करें। एक पत्र लिखा जाएगा। जिसमें सेक्टर-18 बाजार में जगह-जगह स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए और सिविल निर्माण के कामों को दीपावली के बाद करने के लिए लिखा जाएगा। सुशील कुमार जैन ने इस मिटिंग मे भाग लेने के लिये सबका धन्यवाद किया।

अन्य खबरें