नोएडा का युवक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कारतूस लेकर पहुंचा, गिरफ्तार

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Google Image | इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे



दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर सोमवार को जांच के दौरान एक व्यक्ति के थैले से एक कारतूस मिला है। जिसके बाद उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उसे पकड़ लिया है। यह व्यक्ति नोएडा का रहने वाला है। सीआईएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) राजीव रंजन ने बताया कि धर्मेंद्र सिन्हा (38 वर्ष) नामक इस व्यक्ति का कहना है कि यह कारतूस उसके दोस्त प्रफुल्ल की है और अनजाने में वह उसे ले आया। रंजन ने कहा, ''सिन्हा दिल्ली से मुंबई जा रहा था। धर्मेंद्र सिन्हा एक निजी संगठन में काम करता है। वह और प्रफुल्ल नोएडा के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक सिन्हा के विमान पर सवार होने से पहले टर्मिनल-3 पर सीआईएसएफ की जांच के दौरान यह कारतूस मिला।

आईजीआई पुलिस ने मामला दर्ज किया है और सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस साल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अबतक हथियार कानून के तहत 52 मामले दर्ज किये गए हैं जिनमें जांच के दौरान यात्रियों द्वारा हथियार अनजाने या जान-बूझ कर लाने का पता चला।

पुलिस का कहना है कि लोगों से बार-बार यह अपील की गयी है कि 'हवाई अड्डे पर हथियार लाना गैर जमानती अपराध है, उसके बावजूद यात्रियों के बैगों से हथियार या कारतूस मिलने के मामले अब भी आ रहे हैं जो चिंता का विषय है।

अन्य खबरें