एक लव स्टोरी ऐसी भी : मुहब्बत में बर्बाद नोएडा के अफसर ने दर्ज करवाया केस, अब सामने आएगा हसीना का फेस

नोएडा | 5 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में रहने वाले एक अधिकारी को सोशल मीडिया के जरिये एक हसीना से प्यार करना महंगा पड़ गया। पीड़ित अधिकारी का दावा है कि पहले युवती ने प्यार के जाल में फंसाकर उससे लाखों रुपये ठगे। अब 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रही है। पीड़ित अधिकारी ने मामले की शिकायत उत्तराखंड राज्य की काशीपुर पुलिस से की है। 

यह है पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले रविकांत पंडित सेक्टर 74 स्थित गोल्फ सिटी सोसायटी में रहते हैं। वह मर्चेंट नेवी में अधिकारी हैं। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी काशीपुर में रहने वाली एक युवती से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई थी। युवती ने इस दौरान प्यार भरी बात कर 3 रुपये हड़प लिये। साथ ही उसके क्रेडिट कार्ड से खरीदारी भी की। आरोप है कि अब वे धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो उसे रेप के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। साथ ही युवती और उसके परिजन फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाकर उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। 

फर्जी दस्तावेजों पर कराए हस्ताक्षर 
चार मई 2024 को युवती के पिता ने उसे किसी बहाने से काशीपुर बुलाया। यहां पिता-पुत्री ने एक अधिवक्ता से फर्जी दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर करा लिए। आरोप है कि अब वे फर्जी विवाह प्रमाण पत्र निरस्त कराने के नाम पर उससे पांच करोड़ रुपये मांग रहे हैं। अब इस मामले में काशीपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें