गौतमबुद्ध नगर लोकसभा : मतगणना का काउंटडाउन शुरू, मनीष कुमार वर्मा  ने तैयारियों का लिया जायजा

नोएडा | 6 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतगणना स्थल का जायजा लिया।



Noida News : मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करें, ताकि मतगणना निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, एआरओ और अन्य नोडल अधिकारीगण, पुलिस के अधिकारीगण और मंडी सचिव भी उपस्थित रहे।

व्यवस्था ठीक करने पर दिया जोर 
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर केवल आबजर्वरों के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। साफ-सफाई, पीने का पानी, भोजन की व्यवस्था, विद्युत, प्रकाश, टेंट, कुर्सियां, फर्नीचर, कूलर और पंखों की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कम्युनिकेशन सेंटर, पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर और मीडिया सेंटर भी बनाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए मतगणना स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों को दिए निर्देश
विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे मतगणना स्थल पर विद्युत आपूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना के दौरान कोई व्यवधान न आए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि थर्मल स्कैनर, सैनिटाइज़र, ओआरएस के पैकेट और डॉक्टरों की टीम की भी व्यवस्था की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गए दायित्वों का बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे मतगणना स्थल का भ्रमण करके सभी व्यवस्थाओं को देखें और यदि कोई कमी हो तो उसे समय रहते दुरुस्त करा लें, ताकि मतगणना दिवस पर किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

अन्य खबरें