लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना : 4 जून को ये रास्ते रहेंगे बंद, जाम से बचने के लिए पढ़ें नोएडा पुलिस की एडवाइजरी

नोएडा | 5 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना है। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस प्लान के तहत कुछ मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी, जबकि कुछ अन्य मार्गों पर वाहनों का आवागमन डायवर्ट किया जाएगा। प्लान का उद्देश्य यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाना है।

इन रास्तों पर डायवर्जन किया जाएगा
गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना फूल मंडी परिसर फेस-2 में होगी। इसके चलते आमजनों को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए डीएससी मुख्य मार्ग और फेस-2 के आंतरिक मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित और डायवर्ट किया जाएगा।

1. यह रोड बंद रहेगी 
A. 4 जून को सुबह 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक फूलमण्डी परिसर के आस-पास आन्तरिक मार्गों पर मतगणना से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त प्रकार का यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
B.फूलमण्डी तिराहा से सेक्टर-88 कैन्ट आरओ चौक तक मार्ग के दोनों ओर यातायात का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा। इस मार्ग से केवल उच्चाधिकारीगणों के वाहनों का आवागमन रहेगा।
C. कुलेसरा हिण्डन पुल तिराहा से थाना फेस-2 तिराहा डीएससी मार्ग पर तथा ककराला तिराहा से कुलेसरा हिण्डन पुल तक मार्ग पर दोनों ओर समस्त प्रकार का यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

2. यहां है डायवर्जन
मालवाहक वाहन 4 जून को सुबह 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक फूलमण्डी फेस-2 की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित/डायवर्जन किया जाएगा।
A. सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड होकर फेस-2 नोएडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन कच्ची सड़क तिराहा से दाहिने टर्न कर इन्डस्ट्रियल एरिया मार्ग (ईकोटेक-3) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
B. भंगेल/जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर (डीएससी मार्ग पर) जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन गेझा तिराहा से दाहिने टर्न/यू-टर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परीचौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
C. नोएडा शहर/सेक्टर-101, 81 की ओर से सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन एनएसईजेड तिराहा से यू-टर्न लेकर एनएसईजेड मैट्रो लाईन के नीचे तिराहा से सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
D. पंचशील/एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 (याकूबपुर), सेक्टर-87 (नया गांव), सेक्टर-88 (कैन्ट आरओ) चौक, एनएसईजेड/फेस-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पंचशील अण्डरपास/सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे/परीचौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
E. सोरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पर्थला/किसान चौक, बिसरख होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

3. सामान्य वाहन 4 जून को सुबह 4 बजे से मतगणना समाप्ति तक फूलमण्डी फेस-2 की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित/डायवर्जन किया जायेगा।

A. कुलेसरा से फेस-2 नोएडा की ओर (डीएससी मार्ग पर) आने वाले समान्य वाहन हिन्डन पुल तिराहा से बायें मुड़कर पुस्ता मार्ग होकर बी-ब्लाक सेक्टर-88 चौराहे से होते हुए आगे नया गांव तिराहा सेक्टर-83 व अन्य सम्पर्क मार्गों से डीएससी मार्ग पर आकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
B. नोएडा शहर की ओर से सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले सामान्य वाहन डीएससी मार्ग पर ककराला तिराहा सेक्टर-80 से बायें टर्न कर सोरखा गांव चौक से बिसरख हनुमान मन्दिर गोलचक्कर होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
C. सोरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले सामान्य वाहन पर्थला/किसान चौक, बिसरख होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
D. सोरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग होकर सेक्टर-83, 87 की ओर जाने वाले सामान्य वाहन सोरखा तिराहा से सेक्टर-76 {विश्वकर्मा मार्ग} होकर सेक्टर-101 मैट्रो स्टेशन के नीचे से गन्दा नाले के किनारे होकर एनएसईजेड से यू-टर्न कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

E. प्रत्याशी/पार्टी एजेन्ट के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था (P-8)
1. नोएडा शहर की ओर से आने वाले प्रत्याशी/पार्टी एजेन्ट के वाहन डीएससी मार्ग पर बने पैट्रोल पम्प के पास बने यू-टर्न से यू-टर्न लेकर हॉजरी कॉम्प्लेक्स सेक्टर-83 तिराहा से यकाबूपुर गांव सेक्टर-83 तिराहा से बायें टर्न कर कैन्ट आरओ सेक्टर-88 चौक से सॉफकॉन कम्पनी प्रा.लि. तिराहा से यू-टर्न कर एनएमआरसी डिपो तिराहा से दाहिने मुड़कर एसएमसी कम्पनी तिराहा के निकट बनी पक्की पार्किंग में वाहन पार्क कर फूल मण्डी गेट नं. 5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे।
2. सूरजपुर/कुलेसरा की ओर से आने वाले प्रत्याशी/पार्टी एजेन्ट के वाहन डीएससी मार्ग पर कुलेसरा हिण्डन पुल से पुस्ता मार्ग होकर सॉफकॉन कम्पनी प्रा.लि. तिराहा से दाहिने मुड़कर एनएमआरसी डिपो तिराहा से दाहिने मुड़कर एसएमसी कम्पनी तिराहा के निकट बनी पक्की पार्किंग मे वाहन पार्क कर फूल मण्डी गेट नं. 5 से पैदल प्रवेश कर सकेगें।
3. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर से आने वाले प्रत्याशी/पार्टी एजेन्ट के वाहन एल्डिको चौक सेक्टर-93 से व्हाइट टाईगर कम्पनी तिराहा सेक्टर-83 मैट्रो लाईन के नीचे से दाहिनी मुड़कर कैन्ट आरओ सेक्टर-88 चौक से सॉफकॉन कम्पनी प्रा.लि. तिराहा से यू-टर्न कर एनएमआरसी डिपो तिराहा से दाहिने मुड़कर एसएमसी कम्पनी तिराहा के निकट बनी पक्की पार्किंग में वाहन पार्क कर फूल मण्डी गेट नं.-05 से पैदल प्रवेश कर सकेगें।

फूलमण्डी परिसर के गेट का विवरण
G-1 केवल प्रवेश फूल मण्डी परिसर में मतगणना अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पुलिस कर्मी व मीडिया कर्मियों से सम्बंधित आने वाले वाहनों के लिए निकास प्रतिबन्धित
G-2 केवल निकास मतगणना अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मियों के लिए और पैदल व्यक्तियों का आवागमन
G-3 उच्चाधिकारीगणों का आवागमन
G-4 प्रवेश निषेध/बन्द {केवल उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार आवागमन
G-5 प्रत्याशी/पार्टी एजेन्ट का पैदल आवागमन
G-6 प्रवेश निषेध/बन्द

अन्य खबरें