COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में आज फिर कोरोना की नोट आउट सेंचुरी, 4000 के नजदीक पहुंचा जिला, पूरी रिपोर्ट

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस ने गौतम बुद्ध नगर में पलटवार किया है। बुधवार को जिले में 112 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 3719 हो चुकी है। वहीं अब तक 35 लोग संक्रमण के कारण मर जा चुके हैं।

यूपी के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने बुधवार की शाम कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा आंकड़े जारी की हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 112 लोग और संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। दूसरी ओर बुधवार को जिले में 83 लोग स्वस्थ होने के बाद कोविड-19 अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब जिले के 6 कोविड-19 अस्पतालों में 873 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 2811 मरीज इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

अब तक कुल मरीजों की संख्या के मामले में गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है। दूसरा नंबर गाजियाबाद जिले का है। गौतम बुद्ध नगर में 3719 मरीज होने के बावजूद मृत्यु दर बाकी जिलों के मुकाबले कम है। रिकवरी रेट अच्छा है। यही वजह है कि इतनी बड़ी संख्या में मरीज होने के बावजूद जिले के हालात सामान्य बने हुए हैं।

अगर पूरे राज्य की बात करें तो बुधवार को उत्तर प्रदेश में 1685 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी के 763 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। अभी उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 14628 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 29 लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 1012 लोग महामारी की चपेट में आने के कारण मरे हैं। अब तक 25743 मरीज यूपी के तमाम जिलों में स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य खबरें