नोएडा की कंपनी का नए कर्मचारियों को नोटिस, 13 अप्रैल तक छुट्टी लेकिन नहीं देंगे सैलरी

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था को तगड़ी चोट पहुंची है। हालात की गंभीरता देखते हुए बहुत सी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। केंद्र सरकार ने भी अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है। इस बीच नोएडा की एक कंपनी ने अपने यहां ज्वाइन करने वाले नए कर्मचारियों को 13 अप्रैल तक छुट्टी पर भेज दिया है। इस दौरान उनकी सैलरी भी नहीं बनेगी यानी लीव विदाउट पे रहेगा। 

यह कंपनी नोएडा के सेक्टर 67 में है और अमेरिका स्टाफिंग के लिए काम करती है। बुधवार रात अचानक से कम्पनी की ओर से नोटिस जारी किया गया। इनमें वे कर्मचारी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले 6 महीने के भीतर ज्वॉइन किया है। वे कर्मचारी अब परेशानी में हैं। कंपनी ने यह भी कंफर्म नहीं किया गया है कि उन्हें 13 अप्रैल के बाद वापस नौकरी पर रखा जाएगा या नहीं।

(हम संक्रमित लोगों के नाम और पते उनकी निजता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकाशित नहीं कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि पैनिक नहीं हों और धैर्य के साथ रहें। अपना और अपने परिवार का बचाव ही आपका सबसे बड़ा योगदान है। tricitytoday.com)

अन्य खबरें