नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब हॉटस्पॉट की संख्या 46 तक पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 15 हॉटस्पॉट को जिला प्रशासन ने ग्रीन जोन घोषित कर दिया है। लेकिन पिछले दो दिनों में कोरोनावायरस के नए मामले सामने आने के कारण रेड जोन की संख्या भी बढ़कर 18 तक पहुंच गई है। दूसरी ओर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 13 ऑरेंज जोन हैं।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि 46 हॉट स्पॉट में से 15 को ग्रीन जोन घोषित किया जा चुका है। मतलब, यहां पिछले 28 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 13 ऑरेंज जोन हैं। इन 13 हॉट स्पॉट घोषित किए गए आवासीय क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों के दौरान कोई नया संक्रमण का मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है।
दूसरी ओर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 18 रेड जोन हैं। यह वह आवासीय क्षेत्र है, जहां पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं। आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित 29 लोग सामने आए हैं। जिसके कारण जिले में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ गई है।
जिला प्रशासन ने ऑरेंज जोन और रेड जोन को सील करके रखा है। ऑरेंज जोन के ज्यादातर आवासीय क्षेत्र 3 मई की रात 12:00 बजे तक सील करके रखे गए हैं। जबकि, रेड जोन के आवासीय क्षेत्रों को अग्रिम आदेशों तक सील करके रखा गया है। इन सारे आवासीय क्षेत्रों में निगरानी और बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। यहां के लोगों पर आवागमन करने की पूरी पाबंदी है। आवश्यक वस्तुएं, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे हैं।