अब बेटी बचाओ का नारा, नारा नहीं बल्कि चेतावनी लगता है : ABVP छात्रा प्रमुख भावना राठौर

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today |



उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के बाद पूरे देश में आरोपियों के प्रति रोष है। गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नोएडा इकाई ने पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की और आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की है। जिला सयोंजक पिंटू कौशिक ने कहा कि पीड़िता के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो। ताकि समाज में बढ़ रहे इस प्रकार के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। 

छात्रा प्रमुख भावना राठौर ने कहा कि देश में बढ़ रही इस प्रकार की घटना सम्पूर्ण समाज के लिए दाग हैं। अब बेटी बचाओ का नारा, नारा नहीं बल्कि चेतावनी लगता है। समाज में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। जहां देश इतनी तरक्की कर रहा है। वहीं इस प्रकार की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 

गोपाल गुप्ता ने कहा कि देश में महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इस मौके पर विनीता, शिवम, आलोक, रितिक, गौरव, प्रशांत, आकाश, विकाश, आयुष और जयंत झा आदि छात्र शामिल रहें।

अन्य खबरें