Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
सूरजपुर कस्बे में स्थित भूड कॉलोनी में शुक्रवार की शाम बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची एनपीसीएल की टीम को लोगों ने खंदेड दिया। लोगों ने टीम के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उनके कैमरे और मोबाइल भी छीन लिए। कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
एनपीसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर कस्बे की भूड कॉलोनी में बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। एनपीसीएल की टीम शुक्रवार की शाम कॉलोनी में जांच के लिए पहुंचे थे। टीम ने देखा कि सतपाल सुभाष राजेश आदि चोरी से बिजली जला रहे थे। कर्मचारियों ने इसकी वीडियोग्राफी शुरू कर दी। इस बात पर कॉलोनी के लोग भड़क गए और टीम को खदेड़ लिया।
लोगों ने कर्मचारियों के कैमरे में मोबाइल छीन लिए। पथराव में कई कर्मचारियों को चोट आई है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस को देख कर आरोपी घरों से भाग गए। एनपीसीएल की तरफ से इस मामले में सूरजपुर कोतवाली में तीन नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।