नोएडा: जेएसएस पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने पैरंट्स एसोसिएशन एजीपीए के साथ मिलकर स्कूल पर किया प्रदर्शन

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | नोएडा: जेएसएस पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने पैरंट्स एसोसिएशन एजीपीए के साथ मिलकर स्कूल पर किया प्रदर्शन



जेएसएस विगत कई महीनों से स्कूल द्वारा फीस में छूट पर कोई कार्यवाही नही हो रही थी, तो मजबूरन अभिभावकों द्वारा स्कूल के सामने मनमानी फीस वसूली को लेकर प्रदर्शन किया और विद्यालय प्रशासन से 50 प्रतिशत कटौती की मांग की और प्रिन्सिपल को उक्त संबंध मे एक ज्ञापन सौपा। प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि वो मैनजमेंट से  उक्त संदर्भ मे वार्ता कर अभिभावकों को कुछ राहत की उम्मीद रखी।

     
जेएसएस पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने आल गौतम बुद्ध नगर पैरंट्स एसोसिएशन एजीपीए के पदाधिकारियों को प्रर्दशन के समर्थन के लिए आमंत्रित किया गया। एजीपीए के मनोज कटारिया ने कहा कि स्कूल आनलाइन कक्षाओं के नाम पर शिक्षा का व्यापार चला रहे हैं। अभिभावकों के पास शुल्क देने के लिए पैसे नहीं और स्कूल उन्हे लिखित में फीस कब तक देगें मांग रहा है। 

अभिभावक हैरान व परेशान है कि उनको अभी अपनी वित्तीय स्थिति खुद साफ नही है तो वो स्कूल को क्या उत्तर दे। मनीष गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, सुशील, अखिलेश सिंह, कपिल शर्मा, मनीष सिंह, विजय श्रीवास्तव, अमित आदि दर्जनो अभिभावक प्रर्दशन में भाग लिया।

अन्य खबरें