Tricity Today | पंजाब-हरियाणा से पैदल यूपी जा रहे लोगों का बॉर्डर पर जमघट लगा
दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से हजारों लोग कई दिनों से सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली में आ चुके हैं। शुक्रवार की सुबह से यूपी में प्रवेश करने के लिए यह भीड़ गाजियाबाद के पास दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर यूपी गेट के पास जमा थी। दरअसल, इन लोगों को जानकारी थी कि लाल कुआं से इन्हें बस मिल जाएगी। लेकिन, दोनों ओर की पुलिस ने इन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इस पर कई घण्टे बॉर्डर पर खड़ी भीड़ परेशान हो गई और नारेबाजी करने लगी।
इसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों में बातचीत हुई। शाम करीब 6 बजे इन लोगों को गाजियाबाद में एंट्री दी गई है। अब यह भीड़ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से गाजियाबाद, दादरी, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर और अलीगढ़ के रास्ते आगे बढ़ रही है।
गुरुवार की रात यूपी सरकार की ओर से बयान आया था कि लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद से बसें भेजी जाएगी। जिसके बाद यह भीड़ लाल कुआं से बस पकड़ने जा रही थी। सूचना मिलने पर लोग दिल्ली की तरफ से यूपी गेट पहुंच गए। दोपहर करीब 2 बजे पुलिस ने भीड़ को रोक दिया। इससे भीड़ बढ़ती चली गई। शाम करीब 6 बजे तक दिल्ली में गाजीपुर तक लोगों का हुजूम जुट गया था।
दिल्ली में इमरान हुसैन ने की बैठक : प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड होंगे जारी, बोले- सबको मिलेगा हक
दिल्ली-एनसीआरएनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआर