Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर
नोएडा में बीते 6 अगस्त को सेक्टर-82 ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रहने वाले धर्मदत्त भट्ट ने आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में मृतका की पत्नी ने पति द्वारा लिखे सुसाइड नोट के मिलने का दावा किया है। सुसाइड नोट में धर्मदत्त भट्ट ने कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर व जिम्मेदार पदाधिकारियों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के माबिक, सेक्टर-82 ईडब्ल्यूएस फ्लैट में धर्मदत्त भट्ट रहते थे। वह सेक्टर-63 के सी-202 स्थित ई सॉल्यूशन आईटी सर्विसेज लिमेटेड कंपनी में बतौर एडमिन जॉब करते थे। पीड़िता पत्नी सुनीता भट्ट ने बताया कि वह रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव गई थी। इस दौरान उनके पति ने छह अगस्त को आत्महत्या कर ली। इसके बाद वह अपने गांव चली गई। जब वह गांव से लौटी तो उन्हें घर की सफाई के दौरान मृतक पति द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें मृतक ने कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर व जिम्मेदार पदाधिकारियों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
पत्नी सुनीता ने बताया कि पति की मार्च महीने की 10 दिन की सैलरी काट ली गई थी। इसके बाद उन्हें कंपनी नहीं बुलाया गया। ना ही उन्हें कंपनी ने निकाला। वहीं उनकी जगह किसी दूसरे जूनियर को उनकी जगह जॉब दे दी। इससे वह मानिसक व आर्थिक रूप से परेशान हो गये। इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी फरूमूद अली पुंढ़ीर ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।