Tricity Today | सीएम योगी को काले झंडे दिखाने जा रहे सपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन पर विरोध प्रदर्शन की कोशिश कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता आश्रय गुप्ता को सेक्टर-49 पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध जताने के लिए निकले थे। उनका मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का प्लान था। मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।
मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन के मद्देनजर पुलिस की ओर से पूरे जिले सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। यहां शुक्रवार से दो दिनों के लिए गौतमबुद्ध नगर में किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही धारा 144 लागू है।
पुलिस उपायुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने एक आदेश में कहा कि मुख्यमंत्री के जिले के दौरे और धारा 144 के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए मैं आदेश देता हूं कि 7 और 8 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर में ड्रोन कैमरों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 एक सरकारी अधिकारी द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा के तहत दंडनीय अपराध होगा।