Greater Noida: पुलिसकर्मी को करना पड़ रहा है राशन डीलर का काम, सोशल डिस्टेंस को घर भूलकर आए लोग

Tricity Today | सोशल डिस्टेंस को घर भूलकर आए लोग



गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन लोगों की सुविधा के लिए राशन वितरित करवा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करके सरकारी दुकानों से राशन लें। इतना ही नहीं अब तो राशन डीलर को भी आदेश दिया गया है कि लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाकर ही राशन दें। खुद भी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (PPE Kit) पहनकर काम करें।

लेकिन दूसरी ओर राशन लेते वक्त लोग सोशल डिस्टेंस को घर पर ही छोड़कर आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव में लोग राशन लेते वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। वहां एक पुलिसकर्मी लगातार खड़ा हुआ हैं। वह लोगों को लाउडस्पीकर से पूरे वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए बोल रहा है। चिल्ला चिल्लाकर उसका गला सूख जाता है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

दूसरी और हैरानी की बात यह है कि राशन डीलर का काम पुलिसकर्मी को करना पड़ रहा है। राशन डीलर बताता है कि कौन सा नंबर चल रहा है। लेकिन यहां तो पुलिसकर्मी को बताना पड़ रहा है कि सभी लोग नंबर के मुताबिक राशन लेने आएं। बिना नंबर के कोई भी आगे राशन लेने नहीं आयेगा।

आपकों बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के अभी तक 238 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके कारण जिला प्रशासन काफी अर्लट है। गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई और पुलिस कमिश्नर लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखें। लेकिन लोग फिर भी लगातार लाॅकडाउन, धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिग का उल्लघंन कर रहे हैं।

अन्य खबरें