Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
दनकौर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज दरोगा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात जालसाज द्वारा उनके दोस्तों को फ्रेड रिक्वेस्ट भेजने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी होने पर पीडित दरोगा ने साइबर सेल में शिकायत कर इस फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करा दिया है।
पीडित दरोगा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात उनकी असली एफबी आईडी से किसी ठग ने उनके फोटो लेकर फर्जी आईडी बना दी। जिसके बाद आरोपी ने उनके दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। जिसके चलते उनके करीब 38 दोस्तों ने यह फ्रेड रिक्वेस्ट स्वीकार भी कर ली। बुधवार तड़के जानकारी होने पर पीडित दरोगा ने अपनी एफबी आईडी के माध्यम से अपने दोस्तों को इस घटना के बारे में अवगत कराया।
दरोगा दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि फर्जी एफबी आईडी बनाकर मैसेंजर के माध्यम से लोगों से ठगी के मामले रोजाना हो रहे है। जिसको देखते हुए उन्होंने इस फर्जी एफबी आईडी को साइबर सेल में शिकायत कर ब्लॉक करा दिया है। उन्होंने बताया कि हम सभी को ऐसे जालसाजों से जागरुक रहना चाहिए।
Noida Farmers Protest : जेल से रिहा किसानों ने फिर भरी हुंकार, बोले- जीत के बाद ही लौटेंगे घर
ग्रेटर नोएडाBIG BREAKING : किसानों को रिहा करने के लिए पुलिस को दिया एक घंटे का वक्त, इसके बाद आगे बात होगी
ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगर किसान आंदोलन : पुलिस के रोके जाने पर थाने में डाला डेरा, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे
ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा महापंचायत में पहुंचे : किसान आंदोलन होगा तेज, राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से माहौल गरमाया
ग्रेटर नोएडा