Tricity Today | Cleo County Housing Society Noida
नोएडा के सेक्टर-121 में क्लेओ काउंटी हाउसिंग सोसायटी में गुरूवार को एक गर्भवती महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। महिला को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने हाउसिंग सोसायटी को सील कर दिया है। अब जिले में संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 138 हो गई है।
गौतम बुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 112 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं। जिनमें से केवल एक टेस्ट रिपोर्ट को पॉजिटिव बताया गया है। बाकी सभी 111 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव हैं। नोएडा के सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली 27 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोनावायरस से संक्रमित महिला मिलने के बाद क्लियो काउंटी हाउसिंग सोसायटी को सील कर दिया गया है। अग्रिम आदेशों तक यह हाउसिंग सोसायटी पूरी तरह बंद रहेगी। वहां के निवासियों को किसी भी तरह आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण करेंगे। जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि सीलिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला सर्विलांस अधिकारी ने कहा कि अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 138 तक पहुंच गई है। इनमें से 88 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के 7 कोरोना पेशेंट स्वस्थ हुए हैं। इनमें एक 11 साल की बच्ची और 41 साल की महिला हैं। इन दोनों को दिल्ली के अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
एक 63 वर्षीय सीनियर सिटीजन को दिल्ली के मैक्स अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी मिली है। दो महिलाएं जिनकी उम्र 53 वर्ष और 45 वर्ष है, उन्हें ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से छुट्टी दी गई है। 40 वर्षीय एक व्यक्ति को भी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने गुरुवार को डिस्चार्ज किया है। दूसरी ओर नोएडा के सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड पीजीआई से एक 81 वर्ष के बुजुर्ग को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है।