NOIDA: रितु माहेश्वरी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, घर बैठे मंगाए ग्रोसरी और दवाईयां

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Ritu Maheshwari IAS



कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने शहर में हॉटस्पॉट को सील करने के निर्देश दिए गए है। इस घोषणा के बाद से ही शहर के लोगों में लॉकडाउन का डर देखने को मिला। वह बड़ी संख्या में घरों से निकले और दुकानों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लग गई। 

ऐसे में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने एक विडियो संदेश जारी कर स्पष्ट कहा कि शहर में किसी भी तरह का पैनिक न फैलाए और न ही घरों से भीड़ की तरह बाहर निकले। प्राधिकरण की ओर से जारी सभी सेवाएं निरंतर रूप से जारी है। ऑनलाइन सर्विस जारी है। 

यदि किसी को ग्रोसरी लेनी है तो वह प्राधिकरण की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर 8860032939 पर फोन या नोएडा एप के जरिए घर पर ही दवाएं व ग्रोसरी का सामान मंगवा सकते है। यह नंबर लगातार आपकी सेवा में रहेगा। इस सेवा से एक हजार वेंडर्स को जोड़ा गया है। ऑनलाइन आर्डर करते ही सीधे लिंक वेंडर्स के पास कनेक्ट हो जाएगा। जिसके जरिए सामान होम डिलीवरी हो जाएगा।

अन्य खबरें