घर बैठे प्राधिकरण के आवंटी बकाया चुका सकेंगे: रितु माहेश्वरी

नोएडा | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | CEO Ritu Maheshwari



नोएडा प्राधिकरण की संपत्तियों के आवंटी जून अंत तक ऑनलाइन बकाये की जानकारी लेकर उसे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। आवंटी ऑनलाइन ही नो ड्यूज सर्टिफिकेट ले सकेंगे। अभी कार्यालय आकर लोगों को बकाया जमा करना पड़ता था। नई व्यवस्था शुरू करने को लेकर प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने समीक्षा बैठक की।


अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक, संस्थागत और आवासीय संपत्तियों की लेखा संबंधी सूचना को ईआरपी एवं परिसंपत्ति सॉफ्टवेयर पर अपडेट किया जा चुका है। व्यावसायिक संपत्तियों से संबंधित काम एक सप्ताह में पूरे कर लिए जाएंगे। इस पर सीईओ ने निर्देश दिया कि सभी संपत्तियों को जून अंत तक अपडेट कर लिया जाए जिससे आवंटियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई समस्या न हो। सीईओ ने कहा कि आवंटी द्वारा बैंक में धनराशि जमा करते ही ईआरपी पर रियल टाइम अपडेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस संबंध में वित्त नियंत्रक को बैंक को एसओपी जारी करने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि अगर बैंक रयल टाइम अपडेशन नहीं करता है तो बैंक को प्राधिकरण के पैनल से निष्कासित किया जा सकता है।

अन्य खबरें