Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से पीड़ित इस यमन के नागरिक को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम उसकी मौत हो गई है।
दिल्ली में यह कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीज की दूसरी मौत का मामला है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मरने वाला व्यक्ति यमन का नागरिक था और उसकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि यह व्यक्ति पहले से ही हाइपरटेंशन और डायबिटीज से भी पीड़ित था। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 68 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी। यह दूसरा मामला है।
दिल्ली में इमरान हुसैन ने की बैठक : प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड होंगे जारी, बोले- सबको मिलेगा हक
दिल्ली-एनसीआरएनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआर