Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा का सेक्टर 27 और ग्रेटर नोएडा में बिशनूली गांव सील कर दिया गया है। यहां रविवार को कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। अब गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सेक्टर और गांव में सेनिताइजेशन का काम शुरू हो गया है। ये आवासीय परिसर अगले तीन दिनों तक बन्द रहेंगे। इस दौरान यहां आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
आपको बता दें कि बिशनूली गांव का निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। कंपनी के एमडी और स्टाफ अफसर विदेश से वापस लौटे थे। उन दोनों की वजह से कंपनी के 6 कर्मचारियों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। नोएडा के सेक्टर 27 की निवासी एक महिला को संक्रमित पाया गया है। यह महिला भी सीज फायर कंपनी में काम करती हैं। इससे पहले पारस टीएरा हाउसिंग सोसाइटी से दो महिलाओं को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब तक जिले में 31 लोगों में कोरोना पॉजिटिव बताया गया है।