सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए और एचसीएल फाउंडेशन की सेक्टर की सफाई को लेकर बैठक

नोएडा | 5 साल पहले | Agency

Tricity Today | सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए और एचसीएल फाउंडेशन की सेक्टर की सफाई को लेकर बैठक



रविवार को फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 एवं एचसीएल फाउंडेशन के बीच सेक्टर-34 में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं सेक्टर-34 निवासियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बेहतर क्रियान्वयन के सम्बंध में  विस्तृत चर्चा हुई। 

आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि एचसीएल फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-34 के घरों से कूड़ा कलेक्शन करने वाले समस्त सफाईकर्मियों एवं घरेलू सहायक-सहायिकाओं को सूखे और गीले कूड़े को अलग अलग करने के संबंध में व्यापक प्रशिक्षण देने, सेक्टर-34 की प्रत्येक सोसाइटी को एचसीएल फाउंडेशन द्वारा गीला-सूखा कूड़ा अलग कलेक्शन हेतु एक-एक ई-रिक्शा देने के संबंध में एवं एचसीएल फाउंडेशन तथा आरडब्ल्यूए की संयुक्त टीम द्वारा निवासियों को गीला-सूखा कूड़े को अलग-अलग रखने आदि के सम्बंध घर-घर जाकर जागरूक कराने के सम्बंध में निर्णय लिया गया। 

इस दौरान सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष कर्नल सेवानिवृत्त के जी पूरी, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, राजेश कुमार राय, एस के सिंघल, के सी रावत, सुरेंद्र महाजन, सुभाष अग्रवाल, भूपेंद्र पारीक, एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से अभिषेक कुमार सिन्हा, बृजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें