NOIDA: कोई लॉकडाउन के बीच चौराहे पर छोड़ गया नन्ही परी

नोएडा | 5 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



लॉकडाउन के बीच नोएडा में सेक्टर-122 पृथला गोल चक्कर के पास मंगलवार की शाम कोई एक नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया है। सड़क से गुजर रहे लोगों ने बच्ची को देखा और पुलिस को जानकारी दी। गढ़ी चौखंडी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को लेकर गई। पुलिस ने चाइल्ड लाइन को बुलाया है।

चाइल्ड लाइन ने बताया कि बच्ची को नोएडा के कैलाश अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से क्लियरेंस मिलने के बाद चाइल्ड लाइन बच्ची को लेगी और बच्ची को मथुरा केयर सेंटर भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि कोई लॉक डाउन का फायदा उठाकर बच्ची को रख गया है।

बच्ची गुलाबी रंग के तौलिए में लिपटी थी। सड़क किनारे फुटपाथ पर पेड़ के नीचे तैलिए में रखा था। पुलिस का कहना है कि रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और पुलिस को कॉल करके जानकारी दी। सौभाग्य यह रहा कि बच्ची को कुत्तों ने नहीं देखा।

बच्ची बहुत सुंदर है। वह बमुश्किल दो या तीन दिन की है। गुलाबी रंग के नए तौलिए में उसे लपेटकर रखा गया था। जिस किसी ने भी बच्ची को देखा, उस पर प्यार आ रहा था। पुलिस वाले भी बच्ची को गोद में उठाकर खुश हो गए।

अन्य खबरें