दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले बड़े उद्योगपतियों के लिए ख़ास खबर, बड़ी सुविधा शुरू की गई

देश | 4 साल पहले | Harish Rai

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अपने निजी विमान के जरिए यात्रा करने वाले के लिए महत्वपूर्ण खबर है। गुरूवार को निजी विमानों की उड़ान संचालन के लिए विशेष टर्मिनल की शुरुआत हो गई है। इस टर्मिनल पर 57 पार्किंग खंड हैं और यह प्रतिदिन 150 निजी जेट उड़ानों का संचालन कर सकता है। मतलब, अब दिल्ली एयरपोर्ट पर वायु यातायत जाम नहीं लगेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज दोपहर बाद इस नए टर्मिनल का उद्घाटन किया है। मंत्री ने कहा कि महामारी से पहले दिल्ली हवाई अड्डा हर रोज लगभग 40 'सामान्य उड़ानों का संचालन कर रहा था और वर्तमान में यह हर रोज ऐसी लगभग 20 उड़ानों का संचालन कर रहा है।

निजी विमानों के उड़ान संचालन को ''सामान्य उड्डयन श्रेणी में रखा जाता है। पुरी ने कहा, ''टर्मिनल अच्छा दिखता है। मेरे जैसे लोग अन्य टर्मिनलों (वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के लिए निर्धारित) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जो इस टर्मिनल का इस्तेमाल करते हैं, मुझे विश्वास है कि जब वे इसका इस्तेमाल शुरू करेंगे तो उनका फीडबैक अत्यंत सकारात्मक होगा।

उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि यह टर्मिनल भले ही छोटा है, लेकिन इससे सामान्य उड्डयन को महत्वपूर्ण मजबूती मिलेगी।

अन्य खबरें