गाजियाबाद : पड़ोसी का आतंक परिवार के लिए बना मुसीबत, घर छोड़ने को मजबूर

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गांव रजापुर निवासी हिमांशु सांगवान ने पड़़ोस में रहने वाले राजेश चौधरी पर पिस्टल दिखाकर हत्या करने और गांव से उजाडने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त का कहना है कि आरोपी ने दो बार उनकी तरफ पिस्टल से फायरिंग भी की है। पीडि़त की तहरीर पर कविनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

हिमांशु सांगवान का कहना है कि राजेश चौधरी उनके परिवार से रंजिश रखता है। वह दबंग किस्म का व्यक्ति है और हर वक्त मारपीट-झगड़े पर उतारू रहता है। आरोप है कि पूर्व में दो बार राजेश चौधरी पिस्टल से गोलियां चला चुका है। वह कहता है कि उन्हें गांव में नहीं रहने देगा। 

हिमांशु का आरोप है कि गत 16 अक्टूबर की रात करीब सवा 10 बजे राजेश ने उनके भाई मनीष की कनपटी पर तमंचा तान दिया और गांव न छोडऩ़े पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त का कहना है कि आरोपी की धमकी से उनका परिवार दहशत में है। हर वक्त अनहोनी घटना घटित होना का डर सताता रहता है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएचओ कविनगर नागेंद्र चौबे का कहना है कि आरोपी राजेश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें