Tricity Today | Justice S Murlidhar
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दंगा भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के जज जस्टिस एस मुरलीधर का बुधवार की रात तबादला कर दिया गया है। जस्टिस मुरलीधर ने गुरुवार को इस मामले में दोबारा सुनवाई करने का आदेश दिया था और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से 4 भाजपा नेताओं की वीडियो देखकर जवाब लेकर आने के लिए कहा था।
जस्टिस मुरलीधर का तबादला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में कर दिया गया है। बुधवार को उन्होंने इस मामले की सुनवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। हालांकि, बुधवार की शाम ही इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष स्थान्तरित कर दी गई थी। वहीं, बुधवार की देर रात उनका तबादला कर दिया गया है।
दिल्ली में इमरान हुसैन ने की बैठक : प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड होंगे जारी, बोले- सबको मिलेगा हक
दिल्ली-एनसीआरएनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआर