गौतमबुद्ध नगर के व्यापारी सुरक्षित नहीं : नरेश कुच्छल

नोएडा | 5 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई की मासिक बैठक का आयोजन



उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई की मासिक बैठक का आयोजन जिला कार्यालय एच-137 सेक्टर -63 पर जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों की उनके बाजारों को लेकर समस्याओं पर चर्चा की गई और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोष जाहिर किया। 

वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि लगातार हो रहे हमलों से व्यापारी वर्ग आहत है और कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। व्यापारी नरेश पवार को जिस प्रकार दिन दहाड़े गोली मारी गई। इससे स्पष्ठ है कि कमिश्नरी प्रणाली भी अपराधियों पर लगाम लगाने में असमर्थ है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अभी तक अपराधियों को पकड़ नही पाया है अगर 2 दिन के भीतर अपराधी नही पकड़े गए तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई बड़े आंदोलन का रुख करेगी।


जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि, कानून व्यवस्था को लेकर जल्द पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उपरोक्त संदर्भ में सुझाव दिए जाएंगे ताकि कानून व्यवस्था में सुधार किया जा सके और व्यापारी सुरक्षित रह सके अभी तक बाजार सुरक्षित नही हैं। बार-बार मांग उठाने के बाद भी आज बाजार सुरक्षित नही हैं। जबकि सबसे ज्यादा राजस्व गौतम बुद्ध नगर का व्यापारी देता है। उसके बाद भी कानून व्यवस्था का जो स्तर है वह नि:सन्देह चिंता जनक है।

अन्य खबरें