आज 14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या और सूर्य ग्रहण एक साथ पड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में ग्रह गोचर की बनी स्थिति के अनुसार सभी 12 राशियां इससे प्रभावित होगी। ज्योतिषाचार्य का मानना है कि ग्रह गोचर की बनी स्थिति से सिंह राशि के जातकों को सबसे अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। इसी तरह मिथुन राशि के जातक को भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकांड विशेषज्ञ उत्तम तिवारी के अनुसार सोमवती अमावस्या पर ग्रह गोचर की स्थिति और सूर्य ग्रहण का मिलन कुछ राशियों के लिए लाभ तो कुछ राशियों के लिए सतर्क रहने का संकेत लेकर आया है। खास तौर पर सभी राशि के जातकों को 17 दिसंबर तक सचेत रहने की आवश्यकता है। नया काम करने वाले लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे 15 दिसंबर की दोपहर तक अपने नए कार्य की शुरुआत कर दे। 15 तारीख की शाम के बाद नए कार्य की शुरुआत करना चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
भारत में नहीं पड़ेगा ग्रहण
14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या के मौके पर सूर्यग्रहण भी लगने जा रहा है। ज्योतिषाचार्य का मानना है यह खंग्रास सूर्य ग्रहण है। बावजूद इसके भारत में ना देखने की वजह से इसका असर देश में नहीं होगा। ग्रहण शाम को पड़ने की वजह से अमावस्या पर पितरों संबंधी सभी पूजन कार्य पर भी इसका कोई असर नहीं होगा। देश में ग्रहण से संबंधित सूतक भी नहीं होने से कुंडली संबंधी उपाय भी आसानी से किए जा सकते हैं।
पितरों को खुश करने का दिन
अमावस्या का दिन पितरों को प्रसन्न करने का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। यह समय ऐसे जातकों के लिए महत्वपूर्ण है जिनकी कुंडली में पित्र दोष संबंधी समस्याएं अन्य ग्रहों को हल्का कर देती हैं। मान्यता है कि अमावस्या के दिन दोपहर को पितरों से संबंधित पूजन एवं उपाय किए जाने से रुष्ट हुए पित्र प्रसन्न होते हैं। पित्र की प्रसन्नता की वजह से कुंडली में अन्य ग्रहों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे आम जीवन में होने वाली समस्याएं जल्द खत्म होती हैं।
राशियों पर यह पड़ेगा प्रभाव
मेष राशि, वृष और मिथुन
मेष राशि के जातक किसी भी व्यक्ति के साथ धन का लेनदेन करते समय सचेत रहें। वृष राशि के जातक के लिए सोमवती अमावस्या पर पड़ रहे सूर्य ग्रहण सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा घर का वातावरण अच्छा होगा। मिथुन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आ सकती हैं।
कर्क और सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए समय उचित नहीं चल रहा है उन्हें विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। कर्क राशि के जातक अपनी वाणी पर संयम रखें परिवार पर किसी भी प्रकार से तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।
कन्या, तुला और वृश्चिक राशि
कन्या राशि के जातक मन लगाकर कार्य करें जनवरी के मध्य तक सफलता मिलेगी। तुला राशि के जातक किसी भी निर्णय को लेने से पहले परिवार के बीच उस विषय पर सहमति जरूर कर ले लाभ हासिल होगा। वृश्चिक राशि के जातकों को अनावश्यक तनाव घेर सकता है इसलिए कार्य क्षेत्र में भी संभल कर किसी भी कार्य को करने की जरूरत है।
धनु, मकर, मीन और कुंभ राशि
धनु और मकर राशि के जातकों के लिए ग्रह गोचर उत्तम है। यदि रुपए के लेनदेन संबंधी कार्य कर रहे हैं तो जीवनसाथी की सलाह जरूर लेनी चाहिए। मीन राशि के जातकों के लिए समय आनंद लेकर आएगा। कुंभ राशि के जातक किसी अनावश्यक विवाद में हस्तक्षेप करने से बचे, समय सकारात्मक है।