साहब! मालिक तनख्वाह नहीं दे रहा, मैं जहर खा रहा हूं, डायल 112 को कॉलर ने बताया, इसके बाद

नोएडा | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा के सेक्टर-63 से मंगलवार को एक सुरक्षा गार्ड ने डायल 112 पर कॉल की। बताया कि उसे सैलरी नहीं मिल रही है, वह जहर खाकर आत्महत्या कर रहा है। कॉलर की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर डायल 112 पहुंची। इसके बाद थाना फेस-3 के पुलिस कर्मियों ने गार्ड को सैलरी दिलाई। सैलरी पाकर गार्ड ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद बोला।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर एक कॉलर झिनकू शुक्ला ने डायल 112 पर कॉल की। उसने कहा, सैलरी न मिलने पर जहर खाकर आत्महत्या कर रहा है। इस पर पीआरवी 1850 और थाना फेस-3 पुलिस मौके पर पहुंच गईं। कॉलर ने बताया कि वह सेक्टर-63 छिजारसी में रावत के यहां गार्ड की नौकरी करता था। अब रावत उनकी सैलरी नहीं दे रहे हैं। सैलरी मांगने पर डरा धमकाकर भगा देते हैं। परिवार के लोग भूखें हैं। अगर पैसा न मिला तो वो जहर खा लेगा। 

इसके बाद पुलिस ने तुरंत गार्ड के मालिक से बात की। उसे 4 हजार रुपए दिलवाए। इस पर कॉलर और स्थानीय लोगों ने पीआरवी पर तैनात कमांडर हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह और पायलट हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए शुक्रिया अदा किया।

अन्य खबरें