राज्य सरकार किसानों और व्यापारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर है, जल्द समाधान निकाला जाएगा - पर्यावरण मंत्री

Google Image | Anil Sharma, State minister UP Government



उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं प्राणी उद्यान राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने व्यापारियों व किसानों को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों और व्यवसायियों की तकलीफों को लेकर गंभीर हैं, और हम पूरी सजगता से इनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। मंत्री अनिल शर्मा दनकौर कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने पूरे उत्साह से उनका स्वागत किया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री अनिल शर्मा को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और इनके समाधान की मांग की। माननीय मंत्री जी ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त कराया। उन्होंने कहा कि समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा और समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर हरिदत्त शर्मा, संदीप गर्ग, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी, मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, जिला मंत्री युवा मोर्चा अखिलेश नागर, मंडल महामंत्री अमित नागर, सभासद राजेंद्र योगी, अजीत चौहान, पंकज कौशिक शीशपाल प्रधान, निशांत शर्मा, काका शर्मा, निरपाल चौहान, रामअवतार गोयल आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें